रिपोर्टर: आरती वर्मा
आज दोपहर करीब 2:30 बजे देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर माजरी ग्रांट में एक हाईटेंशन तार के टूट कर गिर जाने से लोगों में हड़कंप मच गया जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया पुलिस व संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे इन दिनों पुरानी हाईटेंशन टावर को ऊंचा करने का कार्य क्या जा रहा है क्योंकि नया हाईवे बनने के बाद हाईवे के किनारे हाईटेंशन टावर की ऊंचाई कम हो गई है जिस कारण इन हाईटेंशन टावरों को नए सिर लगाकर ऊंचा किया जा रहा है और इस कारण इन टावरों को लगाकर उनमें तारों को कसा जा रहा है आज एक टावर पर काम चल रहा था तभी टावर से टूटकर एक हाईटेंशन लाइन नीचे हाईवे पर गिर गई हाईटेंशन लाइन हाईवे पर गिरते ही लोगों में हड़कंप मच गया और जाम लग गया जिसके बाद पुलिस हाईवे टीम व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नीचे गिरी तार को वहां से हटाया गया यह टावर पिटबुल का 220 केवी का है जिससे टूटकर हाईटेंशन तार नीचे गिर गई लेकिन गनीमत रही कि किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा ।