देहरादून कल शासन द्वारा किए गए ताबड़तोड़ तबादलों में ऐसा लगता है की हड़बड़ी में गड़बड़ी हो गई यही वजह है कि आज एक और रिवाइज आर्डर आया है इस आर्डर में नगर आयुक्त गौरव कुमार से अब नगर आयुक्त का चार्ज वापस ले लिया गया है जबकि कल के आदेशों में उन्हें अपर सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था वहीं रणवीर सिंह चौहान को महानिदेशक अब कृषि व उद्यान का भी जिम्मा दिया गया है। अब राजधानी देहरादून का नया नगर आयुक्त कौन होगा इस पर फिलहाल शासन मंथन कर रहा है जबकि निकाय चुनाव में महज 15 दिन का ही समय शेष बचा है। कई दिनों से इस बात की चर्चाएं चल रही थी कि नगर आयुक्त पद पर गौरव नहीं रहना चाहते थे।
Discussion about this post