देहरादून : उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में घपला करने वाले 17 आरोपियों पर अब प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा चलाएगा।
देहरादून के जिला जज प्रेम सिंह खिमाल ने इसकी अनुमति दे दी है।
वर्ष 2016 से 2021 के बीच हुई वन दरोगा, सचिवालय रक्षक भर्ती, वीडीओ वीपीडियो और स्नातक स्तरीय जैसी परीक्षाओं में मुकदमों के बाद चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है।
पुलिस के इन्हीं केसों के आधार पर ईडी ने भी मामलों की जांच की और पाया कि पेपर छापने वाली लखनऊ की आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस कंपनी और अनेक लोगों ने लखनऊ तथा अन्य राज्यों से मिलकर पेपर लीक गैंग चलाया था और यह पेपर 10 से 15 लख रुपए में बेचे गए थे ।
अपनी जांच के दौरान ही ईडी ने इनके ठिकानों पर छापेमारी कर 1.32 करोड रुपए बैंक खातों में फ्रीज कर दिए थे और 15 लाख रुपए नगद हो जप्त किए थे।
प्रारंभिक जांच में ही पुस्ट मामले पाए जाने के बाद ईडी ने जयजीत दास समेत 17 लोगों पर मुकदमा चलाने की रिपोर्ट पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में दाखिल की।
अब देहरादून के विशेष न्यायालय पीएमएलए के जिला जज प्रेम सिंह खिमाल इसकी अनुमति दे दी है।
Discussion about this post