किसानों के हक़ की लड़ाई को मिला नया ठिकाना – चौखुटिया में किसान मंच कार्यालय शुरू
चौखुटिया,
किसानों के अधिकार और सम्मान की लड़ाई को गति देने के लिए चौखुटिया के गोदी चौराहे पर किसान मंच ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में किसानों के साथ-साथ पूर्व सैनिक, जनांदोलनकारी और संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि देव सिंह पैलिया (सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर) ने कहा कि संगठित किसान ही अपने हक़ की लड़ाई जीत सकते हैं।
अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल तिवारी और प्रदेश सचिव सोनी तिवारी ने संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच उत्तराखंड, ने कहा –
“यह कार्यालय किसानों की आवाज़ का केंद्र होगा। यहां से हर अन्याय और शोषण के खिलाफ आवाज़ बुलंद की जाएगी और समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।”
वक्ताओं में पूर्व सैनिक भुवन कठायत, जगदीश चंद्र बौड़ाई, और हीरा सिंह पटवाल शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष हल्द्वानी ललित मोहन जोशी, पाटी सूरज विश्वकर्मा, सल्ट विनय भट्ट, और गरुड़ रवि पाल उपस्थित हुए।
ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती गीता कठायत ने कहा –
“हमारे पहाड़ की महिला किसान खेत और घर दोनों संभालती है, पर उसकी आवाज़ सत्ता तक नहीं पहुंचती। यह कार्यालय उनकी ताकत बनेगा।”
अंत में उपस्थित सभी किसानों ने एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने और किसानों के हक व सम्मान के लिए हर स्तर पर आवाज़ उठाने का संकल्प लिया।
Discussion about this post