- बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर मकान मालिक का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत किया 5000/-रुपये का चालान
- बीना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखना पड़ेगा भारी
रिपोर्ट ललित बिष्ट
सोमेश्वर पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत किया 5000/-रुपये का चालान किया है।
श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदार, घरेलू नौकर, बाहरी व्यक्ति, फड़-फेरी लगाने वाले, मजदूरों के शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये गये है
(uttarakhand news,uttarakhand news live
news uttrakhand,dehradun news
uttarakhand news today,uttarakhand news live)
आज दिनांक- 08.10.2022 को थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा कस्बा क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ग्राम पल्यूड़ा निवासी सिराज अहमद द्वारा अपने मकान में 01 किरायेदार बिना पुलिस सत्यापन के किराये पर रखा पाये जाने पर मकान स्वामी के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 5,000/रुपये का नकद चालान किया गया।
(uttarakhand news,uttarakhand news live
news uttrakhand,dehradun news
uttarakhand news today,uttarakhand news live)
थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा क्षेत्रान्तर्गत जनमानस को किरायेदार सत्यापन हेतु जागरुक किया गया।