देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन द्वारा हर वर्ष की भांति मुंबई में इस वर्ष भी रविवार 16 जुलाई 2023 को श्रावण महीने में हरयाला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण का सफल आयोजन किया गया ।
पर्यावरण की रक्षा हेतु हर वर्ष की भांति फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन के कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वृक्षारोपण के सफल आयोजन में
देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं देवभूमि आर्टिस्ट्स वेल्फेयर एसोशिएशन के ट्रस्टी एवं संस्थापक श्री दिवानसिंह रामसिंह सौंन, दीपा दिवानसिंह सौंन के साथ श्रीमती मधू पैन्युली, श्री विजय पैन्यूली, श्री अंकित कंडारी, श्रीमती अंजू भारद्वाज, श्री संदीप भारद्वाज, श्रीमती पूनम रावत, श्रीमती दिलखुश राणावत, तनिष्क सौंन, लक्ष्मण बिष्ट, भूमि पोखरियाल, अहाना पैन्यूली, रुद्र पैन्यूली, राजवर्धन राणावत, अनमोल राणावत, अर्णव रावत आदि के शुभ हाथों से वृक्षारोपण का सफल आयोजन किया गया।
Discussion about this post