देहरादून: वन दरोगा की शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न हो गई है।एक सप्ताह के भीतर इनके रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिए जाएंगे और परिणाम के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
8 महिला अभ्यर्थी जो पूर्व में गर्भावस्था के कारण वन आरक्षी पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी थी, उनको भी वन दरोगा भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा का अवसर दिया गया।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि 567 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया था वन दरोगा के 316 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 के मध्य में आयोजित की गई थी।
लिखित परीक्षा के बाद 28 और 29 जून को 316 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में किया गया था।
28 जून को कुल 235 महिला अभ्यर्थियों मे से 205 महिलाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें से 202 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्ण की।
महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूर्ण की जानी थी जबकि पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी थी।
29 जून को 409 पुलिस अभ्यर्थियों में से 362 पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जबकि 347 अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पूर्ण की।