Report – Divya painuly
राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से आशारोड़ी में बने मस्जिद को नोटिस भेजा गया हैं l नोटिस में कहा गया है कि यह इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व का हैं। अगर इस इलाके में मस्जिद का निर्माण होता है तो इससे वन्यजीवों को कई परेशानी का सामना करना पड़ेगा l नोटिस में मस्जिद की कमेटी से जमीन के रिकॉर्ड दिखाने को कहां गया है रिकॉर्ड प्रस्तुत न करने पर निर्माण को मौके से हटा दिया जाएगा l
साथ ही प्रशासन ने कहा कि आशारोड़ी इलाके में मस्जिद का निर्माण करना वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन हैं।
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत कुमार ने बताया कि रिजर्व क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने की अनुमति नहीं है, इसीलिए नोटिस देकर सफ़ाई मांगी गई हैं। और कमेटी से यह भी कहा गया है कि नोटिस प्राप्त होने के 10 दिन के अंदर निर्माण से संबंधित सारे रिकॉर्ड को रेंज कार्यालय रामगढ़ में प्रस्तुत करें अगर रिकॉर्ड ना दिखाएं तो मस्जिद को हटा दिया जाएगा और इसके लिए टाइगर रिजर्व क्षेत्र किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा l
नईम अहमद मुस्लिम सेवा संघ के अध्यक्ष ने यह कहा कि यह मस्जिद 100 साल पुरानी है तब से यह क्षेत्र टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नहीं आता है और प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस का हम जवाब भी देंगे l