देहरादून। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड ने गोवंश मांस बेचने के आरोप में पिता-पुत्र समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी के मुताबिक, जाबिर अली, मोनू अली, अमजद निवासी मेहूंवाला के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके पास से गोकशी के लिए इस्तेमाल किया गया सामान भी मिला।
उन्होंने बताया कि शिमला बाईपास तिराहे के पास मोनू, उसके पिता जाबिर मॉस की दुकान में भैंस के मांस की आड़ में गोवंश मांस की अवैध बिक्री कर रहे थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान बरामद मांस के परीक्षण के लिए स्थानीय पशु चिकित्सक विजेंद्र प्रताप सिंह को मौके पर बुलाया गया। बरामद गोमांस का परीक्षण कराने के बाद कार्रवाई की गई। पटेलनगर नयानगर मेहूंवाला में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।