सीएम के सक्त निर्देश पर देहरादून डीएम ने हिमाचल से लाया जा रहा अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही की है।
आपको बता दे कि रविवार रात को जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के पालन में अवैध खनन पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार रात को एसडीएम विकासनगर ने कुल्हाल चेकपोस्ट व शिमला बाइपास के धर्मावाला आसपास क्षेत्र में बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है।
एसडीएम ने प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से हिमाचल से उत्तराखण्ड में लाये जा रहे खनन के वाहनों और ओवर लोड खनन के वाहनों के लगभग 25 से 30 वाहनों पर कार्यवाई करते हुए उन्हें अपने कब्जे में लिया है। जिन पर नियमानुसार कार्यवाई गतिमान है देर रात तक ये कार्यवाई चलती रही तय मानकों के विरुद्ध खनन कर रहे इन वाहनों को सीज करने की कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।
एसडीएम विकासनगर ने बताया कि कार्यवाही के दौरान खनन विभाग की देहरादून इकाई, वन विभाग टीमली के रेंजर इयामुदिन सिद्दीकी सहित चौकी कुल्हाल प्रभारी रजनीश सैनी कार्रवाई में शामिल थे।