रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
लालकुआं सुरुचि गैस एजेंसी को एलपीजी सेवा प्रदाता कंपनी इंडियन ऑयल निलंबित कर दिया गया था।
अब एजेंसी निलंबित होने के बाद एजेंसी से जुड़े घरेलू एवम व्यापारिक उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था,ऐसे में अब आज जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दो एजेंसियों को सिलेंडर आवंटन हेतु नियुक्त किया गया हैं,जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं के लिए एंजेंसियों के हेल्प लाइन मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।
समस्त हल्दुचौड़ क्षेत्र,समस्त लालकुआं नगर क्षेत्र,25 एकड़,बंगाली कॉलोनी, स्टॉफ कॉलोनी,रेलवे कॉलोनी,इंद्रानगर प्रथम एवं द्वितीय बिदुंखत्ता के लिए आशीर्वाद गैस एजेंसी हल्द्वानी मो.9412128632,9760094999को नियुक्त किया गया हैं।
तो वहीं राधा इंडेन गैस एजेंसी मो.8126949999 को समस्त बिदुंखत्ता क्षेत्र(इंद्रानगर प्रथम एवं द्वितीय को छोड़कर) आवंटन हेतु नियुक्त किया गया है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से, खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798
Discussion about this post