ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र में 3 वर्ष पूर्व आधार कार्ड सेवा केंद्र स्वीकृत हो गया,लेकिन उत्तराखंड के हालात कुछ ऐसे हैं कि आज भी वह केंद्र संचालित नहीं हो पा रहा है,ग्रामीण इसके लिए कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अब तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
जिसके चलते अब ग्रामीणों ने ठाना है कि लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव का बहिष्कार सिर्फ इसलिए करेंगे क्योंकि 3 वर्षों से हमारे राज्य की सरकार दन्या क्षेत्र वासियों के लिए एक आधार सेवा केंद्र भी संचालित नहीं कर सकी।
कहने के तो चुनावी समय में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन धरातल पर उत्तराखंड की हालत कुछ अधिक ही बुरे अन्य राज्यों की अपेक्षा है।
क्षेत्र के ही सामाजिक कार्यकर्ता हरीश सिंह जी ने बताया कि लगातार वह इसके लिए अधिकारियों को ज्ञापन दे रहे हैं कोई सुनवाई नहीं हो रही,इसलिए चुनाव बहिष्कार का निर्णय अब लेना मजबूरी बन गया है।
हालांकि इसके बाद भी अधिकारियों ने 4 अप्रैल से आधार कार्ड केंद्र का संचालन करने को लिखित में दे दिया था,लेकिन आज भी आधार कार्ड सेवा केंद्र नहीं खुल पाया है उन्हें किसी तरह की उम्मीद नहीं लगती इसलिए इस बार वह चुनाव में वोट ही नहीं देंगे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +91750544647 +919258656798