ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
कपकोट के सोराग गांव में निर्माणधीन अवधि के लगभग डेढ़ वर्ष अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक पुल ना बनने पर बागेश्वर जिला अधिकारी ने अब ग्रामीणों और समाजसेवियों के आंदोलन और आक्रोश को देखते हुए लोक निर्माण अनुभाग 2 के सचिव को पत्र लिखा हैं।
आज उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने दोपहर एक खबर इसी संदर्भ में पोर्टल पर प्रकाशित की थी और टीम इस समय गांव में ही गई हैं।
आजादी के इतने वर्षों बाद भी और राज्य निर्माण के 24 वर्षों बाद भी कपकोट विधानसभा का सोराग गांव देश और दुनिया से अलग-थलग पड़ा हुआ है,जिसका कारण है सिर्फ 60 मीटर का पुल और निर्माणधीन पीएमजीएसवाई द्वारा काटी जा रही सड़क।
जिसको लेकर गांव के ग्रामीण लगातार आंदोलनरत हैं चुनाव से पूर्व उन्होंने चार दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था,इसके बाद उक्त कंपनी द्वारा मार्च में कार्य पूरा किए जाने के लिए लिखित पत्र ग्राम वासियों को दिया गया परंतु अभी भी पुल का निर्माण नहीं हुआ है।
आचार संहिता खत्म होते-होते पुनः आंदोलन के लिए ग्रामीण आपस में चर्चा करने लगे,अब डीएम बागेश्वर द्वारा सचिव को पत्र लिखकर पुल निर्माण के ठेकेदार दिलीप सिंह अधिकारी,देवभूमि कंट्रक्शन हरिद्वार रोड,देवभूमि कंस्ट्रक्शन मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल को ब्लैकलिस्टेड करने एवं वाप्कोस के स्थानिक अभियंता बिशन लाल को जिले से स्थानांतरित करने हेतु पत्र लिखा है।
अब यह माना जा रहा है कि सोराग गांव के ग्राम वासियों के दबाव और बढ़ते आक्रोश को देखकर जिला अधिकारी के पत्र पर जल्द ही संबंधित विभागों एवं अधिकारियों ठेकेदार पर कार्यवाही तय है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798