चैंपियन—उमेश कुमार विवाद: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जारी विवाद खत्म होने की संभावना है। दोनों पक्षों के बीच सुलह का रास्ता तय कर लिया गया है। किसान नेता राकेश टिकैत की मध्यस्तता के बाद दोनों पक्षों ने सुलह का मसौदा तय कर लिया है। जिसके तहत दोनों समाजों में जारी तनाव खत्म हो सकेगा।
क्या है समझौते का फार्मूला
मुज्जफरनगर दंगों में जाटों और मुसलमानों के बीच समझौता कराने में अहम भूमिका निभाने वाले किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को हरिद्वार पहुंचकर पहले रानी देवयानी से मुलाकात की और इसके बाद जेल में बंद गुर्जर नेता प्रणव सिंह चैंपियन से बात की। इसके बाद राकेश टिकैत देहरादून में खानपुर विधायक उमेश कुमार से मिलने पहुंचे। राकेश टिकैत ने चैंपियन और उमेश कुमार से अलग से बात की और अपना शांति प्रस्ताव रखा। इसके मुताबिक गुर्जर और ब्राह्मण समाज के अलावा सर्व समाज के नेताओं की मौजूदगी में दोनों पक्षों के पचास पचास जिम्मेदार लोग बैठक करेंगे और बैठक का फैसला दोनों पक्षों को मानना होगा। इस पर चैंपियन और उमेश कुमार पक्ष भी राजी है।
क्या बोले टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि दोनों पक्षों से बात हुई है। ये राजनीतिक लड़ाई है जो समाजों के बीच पहुंच गई है। लेकिन हम समाज में शांति चाहते हैं इसलिए बीच का रास्ता तय कर लिया गया है। अच्छी बात ये है कि दोनों पक्ष भी जारी तनाव को खत्म करने के पक्ष में हैं। दोनों पक्षों से शांति की अपील की गई है। जल्द ही बीच का रास्ता निकालकर हमेशा के लिए विवाद को खत्म कर दिया जाएगा। दोनों पक्षों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या अभद्र बातें ना करें।
चैंपियन—उमेश कुमार विवाद में सुलह का रास्ता साफ, ये निकाला गया फार्मूला, जेल से बाहर आएंगे चैंपियन
क्या बोले उमेश कुमार
सर्व-समाज ने एकमत होकर कई दिनों से चल रहे विवाद का पटाक्षेप करने का प्रस्ताव रखा। सर्व सम्मति से ये तय हुआ कि अब ये मामला दो बिरादरी के बीच पहुंच चुका है तो दोनों बिरादरी के 50-50 जिम्मेदार लोग सर्व समाज की बैठक में तय करे , जो निर्णय सार्वजनिक पंचायत में दोनों बिरादरी के लोगो की मौजूदगी में होगा वो सर्वमान्य होगा ।चैंपियन—उमेश कुमार विवाद में सुलह का रास्ता साफ, ये निकाला गया फार्मूला, जेल से बाहर आएंगे चैंपियन