-मृतक व्यापारी शंकर अपने पीछे दो वर्षीय मासूम बच्चे तथा पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया
गदरपुर। अज्ञात कारणों के चलते एक किराना व्यापारी ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। नौजवान व्यापारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार को महतोष के निकटवर्ती ग्राम पिपलिया नंबर दो में उस समय हड़कंप मच गया। जब ग्राम के ही 32 वर्षीय युवा परचून व्यापारी शंकर मंडल ने घर के करीब स्थित आम के पेड़ से फंदे में झूलकर खुदकुशी कर ली। मृतक शंकर मंडल महतोष बाजार में किराने की दुकान चलाता था और शनिवार से गायब था। रविवार सुबह तड़के शौच को गए कुछ ग्रामीणों ने युवा व्यापारी के शव को पेड़ से लटकते हुए देखा तो वह हैरान रह गए। व्यापारी के खुदकुशी करने की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों की मदद से किराना व्यापारी के शव को पेड़ से उतारा गया। सूचना मिलने पर महतोष चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक शंकर मंडल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, मृतक की पत्नी सुष्मिता ने बताया कि उनके बीच किसी प्रकार का कोई भी विवाद नही था। मृतक शंकर मंडल चार बहनों और दो भाइयों में दूसरे नंबर का था और विवाहित होने के चलते मृतक शंकर मंडल अपने पीछे पत्नी सुष्मिता और दो वर्षीय पुत्र स्वरूप को रोता बिलखता छोड़ गया।