श्री सिद्धबली बाबा वार्षिकोत्सव 2022 के अवसर पर अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में।आदेश जारी हुए
उपरोक्त विषयक अध्यक्ष श्री सिद्धबली मन्दिर समिति कोटद्वार के पत्र दिनांक 14.11.2022 के द्वारा दिनांक 09 10 एवं 11 (शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार ) दिसम्बर को श्री सिद्धबली मंदिर के वार्षिक महोत्सव के दृष्टिगत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर, 2022 को क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों एवं आगंनबाड़ी केन्द्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
अतः अध्यक्ष श्री सिद्धबली मन्दिर समिति कोटद्वार के उक्त वर्णित पत्र की प्रति संलग्न कर इस निर्देश के साथ प्रेषित की जा रही है कि तहसील कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत आने वाले महाविद्यालय, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 09 एवं 10 दिसम्बर, 2022 को अवकाश घोषित किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
Discussion about this post