रिपोर्ट कुलदीप राणा
रूद्रप्रयाग : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जहाँ अक्सर मानव व जंगली जानवरों का संघर्ष की खबरें आती रहती हैं वहीं पहाड़ की विषमताओं के बीच पहाड़ के लोगों को अपनी जिन्दगी को असमय गँवाने का सिलसिला भी थम नही रहा है। जखोली जखोली विकासखंड के त्यूंखर गाँव की एक वृद्ध महिला की चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक जखोली के त्यूंखर गाँव की राधा देवी पत्नी स्व. अमर सिंह (65) बीते शुक्रवार शाम को घास लेने कुलीबिट्टा नामक तोक में गई थी कि इस दौरान महिला की चट्टान से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा आज महिला का सूर्यप्रयाग घाट पर महिला की अंत्येष्टि की जा रही है।
Discussion about this post