रिपोर्ट: आरती पुरोहित
बैंक की तरह ही पोस्ट ऑफिस भी ग्राहकों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। पोस्ट ऑफिस पर करवाए जाने वाले डिपॉजिट को टाइम डिपोजिट कहा जाता है। यहां पर अलग-अलग अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दर पर ग्राहक डिपाजिट करवा सकते हैं। क्योंकि यहां भी ग्राहकों को आर डी, एफडी, सेविंग्स अकाउंट और तमाम प्रकार की सुविधाएं मिल जाती है, इसीलिए लोग ज्यादातर पोस्ट ऑफिस को ही अच्छे विकल्प के रूप में चुनते हैं।
एफडी करवाने के लिए भी पुराने समय से ही लोगों को पोस्ट ऑफिस पर ज्यादा भरोसा रहा है। लोगों का मानना है कि पोस्ट ऑफिस में बैंक के मुकाबले ज्यादा अच्छा ब्याज मिल जाता है। यहां पर ग्राहक 1,2, 3 और 5 साल के लिए FD करवा सकते हैं। वर्तमान में जो ब्याज दर ग्राहकों को मिल रही हैं वह दिसंबर 2022 तक ही लागू रहेंगी।
कितनी अवधि के टाइम डिपॉजिट पर कितना है ब्याज दर :
1 साल: 5.5%
2 साल: 5.7%
3 साल: 5.8%
5 साल: 6.7%
वे ग्राहक जो 5 साल के लिए FD करवाएंगे उन्हें सबसे ज्यादा मुनाफा होगा क्योंकि 5 साल के अंतराल पर सब अधिक ब्याज दर ग्राहकों को मिल रही है।
6.7% के हिसाब से अगर आप 1 लाख की FD करवाते हैं तो 5 साल के अंतराल में आपको 39,407 ब्याज के रूप में मिलेंगे। यदि आप 2 लाख की FD करवाते हैं तो 5 साल में आपको 78,813 रुपए ब्याज के रुप में मिलेंगे। इसी प्रकार अगर आप 5 लाख की FD करवाते हैं तो 5 साल के अंतराल में आपको 1,97,033 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे ।
Discussion about this post