उत्तराखंड प्रदेश में महंगाई की मार दिन प्रतिदिन और भी तीखी होती जा रही है । बीते कुछ महीनों से प्रदेश को महंगाई से राहत नहीं मिल रही है।
आपको बता दे कि महंगाई की कटार सीधे पेट पर वार कर रही है।उत्तराखंड प्रदेश के मार्च मे महंगाई दर 6.66 फीसदी आंकी गई है। जबकि फरवरी 2022 मे जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी मे उत्तराखंड महंगाई के बढ़ोतरी के मामले देश मे 8 नम्बर पर था
उत्तराखंड में महंगाई दर दिसंबर में 5.83 प्रतिशत की जो 0.55 फीसद बढ़कर जनवरी में 6. 38 हो गई और बढ़कर 6.66 हो गई है
हालांकि उत्तराखंड महंगाई के मामले में देश में 14 वे नंबर पर है मगर पिछले आंकड़ों की तुलना में महंगाई ज्यादा है मंगलवार को केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की ओर से जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक मार्च में देश में सबसे ज्यादा महंगाई दर पश्चिमी बंगाल में 8.85 फीसद रही जबकि सबसे कम तमिलनाडु में 4.36 फीसद रही।
उत्तराखंड शहरों में 6.3 3 जबकि ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर पिछले साल मार्च के मुकाबले 6.86 प्रतिशत रही। जबकि देश में महंगाई दर 6:9 प्रतिशत रही गांव में यह 7. 66 तो शहरों में 6.12 फीसद रही।