रिपोर्टर: आरती वर्मा
डोईवाला। माजरीग्रांट में एक निर्माणाधीन मकान से करीब 96000 कीमत के पांच शीशम/सागौन के दरवाजे चुराने वाला एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
26 जनवरी को थाना डोईवाला पर छोटा सिंह निवासी माजरीग्रांट, लालतप्पड़, द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 24 जनवरी की रात अज्ञात चोर द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान से पांच शीशम/सागौन के दरवाजे (कीमत लगभग करीब 96000/-रू) चोरी कर लिए हैं। प्रा0पत्र के आधार पर थाने पर मु0अ0सं0- 20/2023 धारा 380 भादंवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी खुलासे को उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी मोहित पुत्र मनोहर लाल निवासी रेशम माजरी लालतप्पड थाना डोईवाला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच शीशम/सागौन के दरवाजे (कीमत लगभग करीब 96000/-रू.) बरामद किए गए हैं।
Discussion about this post