आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ उत्तराखंड ने उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल से उनके आवास पर मुलाकात कर समर्थन मांगा
उत्तराखंड राज्य के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों द्वारा नर्सेज अधिकारी के पद पर आवेदन करने को लेकर कुछ अभ्यर्थी हाईकोर्ट की शरण गए थे। हाईकोर्ट द्वारा उनके पक्ष में निर्णय देने के बाद आंदोलन कर रहे नर्सेज आंदोलनकारियों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने पुनः एक बार इसके खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
नर्सेज आंदोलनकारियों का कहना है कि 12 दिसंबर 2020 से विज्ञप्ति जारी होने के बाद आज तक भर्ती नहीं हो पाई है,1564 पदों पर राज्य सरकार द्वारा आवेदन मांगे गए परंतु कुछ बाहरी राज्य के अभ्यर्थी हाईकोर्ट की शरण गए,जहां पर उन्होंने उन्हें भी आवेदन करने के लिए पीआईएल डाली
हाई कोर्ट द्वारा उनकी मांग पर समर्थन देते हुए निर्णय दिया गया है।
आपको बता दे कि नर्सेज अधिकारी का पद समूह ग की श्रेणी में आता है,जिससे कि इस निर्णय के बाद सीधे उत्तराखंड के मूलनिवासी का हक छीना जा रहा है,इसके बाद से ही उत्तराखंड के स्थाई मूलनिवासी लगातार अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि वह उनका हक छीनने से बाहरी राज्य के लोगों को रोके
आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज के पदाधिकारी अध्यक्ष हरिकिशन बिजलवान ने इस संदर्भ में उत्तराखंड क्रांति दल से भी समर्थन मांगा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य बनाया ताकि पहाड़ के लोगों को युवाओं को उनका हक मिले,लेकिन आज दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहाड़ का युवा ही छला जा रहा है और उत्तराखंड क्रांति दल से वह उम्मीद करते हैं कि पुनः पहाड़ी राज्य बचाने के लिए,पहाड़ के युवाओं का हक दिलाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल उनकी मदद करें ।
यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बेरोजगार नर्सेज आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया है कि वह उनकी लड़ाई में हर तरह से साथ है और राज्य सरकार पर इसके लिए दबाव भी बनाएंगे,सेमवाल ने कहा कि यूकेडी लगातार मूल निवास 1950 की मांग को उठा रही है जिसे राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा हमेशा अनसुना कर दिया जाता है जिसका दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम अब सामने आ रहा है
महासंघ के सचिव गोविंद सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में राज्य के युवाओं का हक बचाने के लिए मजबूत पैरवी करें
इस दौरान पुष्कर सिंह जीना अमिता धीमान,प्रवीण सिंह रावत,रवि सिंह रावत,अलका चौहान,हेमा नेगी,नीतू लखेरा,प्रतिमा थपलियाल,नीतू रावत,मीनाक्षी मंमगाई,नीरज सहित कई नर्सेज आंदोलनकारी मौजूद रहे