सात फेरे पुरा होते ही दिल का दौरा पड़ने से दूल्हे की मौत
शादी के सात फेरे लेने के बाद दूल्हे मौत
दुल्हन मायके से विदा होने से चन्द मिनट पहले हुई विधवा
देहरादून: अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत से एक सनसनी खबर सामने आ रही है जहां पर सात फेरे पूरा होते ही दूल्हे की मौत हो गई है।
आपको बता दे कि अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत के शिव मंदिर में शादी के सात फेरे लेने के बाद दूल्हे को दिल का दौरा पड़ा। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सात फेरे ले रहे दुल्हे को दुल्हन के साथ घर जाने का भी अवसर नही मिला, दुल्हन की विदाई से पहले ही दुल्हन विधवा हो गई।
श्रीधरगंज मोहल्ला, रानीखेत निवासी एक दुल्हन का विवाह समारोह चल रहा था। हल्द्वानी के समीर उपाध्याय बरात के साथ शिव मंदिर बारातघर पहुंचे। इसके बाद विवाह की एक-एक कर रस्में पूरी की गयीं। पूरा परिवार खुशी से झूम रहा था। इसी बीच दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे भी हुए।
सात फेरे होने के बाद घराती और बरातियों ने जमकर खुशियां मनाई और नाचे।
लेकिन इसी बीच अचानक दूल्हा अचेत होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में दूल्हे को स्थानीय एसएस श्रीवास्तव हास्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे रेफर कर दिया। हायर सेंटर जाते वक्त रास्ते में ही दूल्हे ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।