बड़ी खबर: सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए बेरोजगार संघ ने किया यज्ञ
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों द्वारा आज विधानसभा भवन देहरादून के समक्ष सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह द्वारा अपर जिलाधिकारी को सूचना दी गयी थी हालांकि प्रशासन द्वारा मध्य रात्रि को पुनः बेरोजगार संघ को नोटिस थमा दिया गया कि बेरोजगार विधानसभा के समक्ष यज्ञ नहीं कर सकते।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासन-प्रशासन का यह दोहरा रवैया बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा और समस्त बेरोजगारों द्वारा सुरेश सिंह के नेतृत्व में विधानसभा भवन के समक्ष सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया।
प्रवक्ता सुरेश सिंह ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से उत्तराखंड विधानसभा से निष्कासित कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन विधानसभा के समक्ष चल रहा है उन्हें किसने इजाजत दी ?उन्हें क्यों नहीं रोका जाता किन्तु बेरोजगार युवाओं को हमेशा रोका जा रहा है और आज भी* *विधानसभा भवन के समक्ष सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करने से रोकने का प्रयास किया गया ।
विधानसभा भवन पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे जहां भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था। फिर भी उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह के नेतृत्व में सीमित संख्या में बेरोजगारों ने विधानसभा भवन के समक्ष सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया । सुरेश सिंह ने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ विगत 08 फरवरी से लगातार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जिन भर्ती परीक्षाओं में अनिमियता एवं धांधली के मामले सामने आए उन सभी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहे हैं किन्तु सरकार लगातार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है ।
उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा का सत्र चल रहा है और संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार एवं अन्य साथियों को कंडीशनल बेल मिली हुई है जिस कारण वह गैरसैंण नहीं जा सकते किन्तु बॉबी पंवार सहित अन्य सभी 12 सदस्य धरना स्थल एकता विहार पर ही डटे हैं तथा हमारे अन्य साथियों द्वारा सरकार को जगाने के लिए , सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया जिससे मुख्यमंत्री की बुद्धि विकसित हो और समस्त बेरोजगारों की सीबीआई जांच की मांग को स्वीकार कर वह अतिशीघ्र सीबीआई जांच की शिफारिश करें।
विधानसभा भवन के समक्ष बेरोजगारों ने आचार्य गोविंद प्रसाद नौटियाल के सानिध्य में पूरे विधि-विधान एवं विभिन्न मंत्रोचारण के साथ यज्ञ सम्पन्न किया जिसमें बेरोजगार संघ से सुशील कैंतुरा , संजय , सचिन खन्ना, बिट्टू , जशपाल चौहान ,अखिल तोमर, सुनील चौहान, विशाल , अतुल मेवार , ऋषी चौहान आदि सम्मिलित थे।