बड़ी खबर: :नशे में धुत महिला ने कोर्ट परिसर में किया हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून: उत्तराखंड में आए दिन नशे की खबरें सामने आती रहती है। वही खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है।
नशे में धुत महिला ने एक्सीडेंटल कार कोर्ट परिसर में घुसा दी जिसके बाद नशे में चूर महिला द्वारा घंटो तक अश्लील शब्दों वाला हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा जिसको देखकर हर कोई हैरान परेशान रहा।
हालांकि गनीमत रहा कि राजकीय अवकाश होने के कारण मंगलवार कोर्ट बंद था.लेकिन काफी संख्या में वकीलों का जमावड़ा इस ड्रामे को देख कोर्ट की गरिमा को लेकर परेशान रहे.हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तमाशे को काफ़ी कंट्रोल करने में मशक्कत की.लेकिन महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा इसके बावजूद भी फजीहत बना रहा।
मसूरी में एक्सीडेंट करने के बाद कोर्ट परिसर में घुसने का दुस्साहस किसके दम पर..
जानकारी के मुताबिक महिला सहित तीन लोग जिनमें एक युवा वकील भी बताए जा रहे हैं.ये सभी लोग मसूरी से घूम कर देहरादून आ रहे थे.तभी बताया जा रहा कि यह धनोल्टी भी गए जहां शराब के नशे में उनका जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ,इस घटना में गाड़ी के आगे बोनट क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी एक्सीडेंटल गाड़ी लेकर तीनो लोग ड्रंकन ड्राइव करते हुए तडक़े देहरादून CJM कोर्ट परिसर के अंदर आ घुसे. बताया जा रहा कि यहां भी महिला सहित तीनों ने जमकर शराब पी… कार के अंदर शराब की बोतलें भी मिली. हालांकि सबसे बड़ी गनीमत रहा कि आज राजकीय अवकाश के चलते कोर्ट बंद था.लेकिन इसके बावजूद दुस्साहस इतना कि कोर्ट परिसर में ही शराब के नशे में चूर महिला असली शब्दों का इस्तेमाल कर हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही.नशे में महिला अपने साथ होने वाले पारिवारिक मामले और अन्य लोगों पर गंभीर किस्म के आरोप लगाती रही.वही इस बीच चीता पुलिस की टीम ने महिला के साथ गाड़ी में आए आरोपियों को चिन्हित कर आसपास से ढूंढ हिरासत में लिया.उधर महिला पुलिस द्वारा शराब के नशे में चूर महिला को बमुश्किल कार से उतारा गया
लेकिन इसके बाद महिला कोर्ट परिसर के फर्श पर लेटकर बौखलाते रही.घंटो तक ड्रामा चलने के बाद बमुश्किल पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में एक युवा वकील शामिल था जिसकी वजह से कोर्ट परिसर में घुसकर हाई वोल्टेज ड्रामे का दुस्साहस हुआ।
उधर कानून के जानकारों की माने तो भले ही आज कोर्ट राजकीय अवकाश के चलते बन रहा लेकिन जिस तरह से शराब के नशे में लोगों ने कोर्ट परिसर में घुसकर गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर ड्रामा किया वह बेहद हैरान और परेशान करने वाला है. अगर राजकीय अवकाश ना होता उसके बावजूद यह लोग जिस तरह से सुबह तड़के ही कोर्ट परिसर में घुसकर तमाशा करते रहे वह कानून का मजाक उड़ा कर अराजकता की हद पार करने जैसा है।