अगस्तमुनि। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले अगस्तमुनि में विशाल मशाल जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या मे शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने साथ हो रहे अन्याय पर जोरदार नारेबाजी कर सरकार से ओपीएस लागू करने की मांग करी।
रविवार देर शाम संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गिरिजेश सेमवाल सहित जिला अध्यक्ष अंकित रौथाण के नेतृत्व में परिसंघ के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने विजयनगर से पुलिस थाने तक मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने उत्तराखंड में पुरानी पेंशन अति शीघ्र बहाल ना होने की दशा में 1 मई को संसद घेराव करने की चेतावनी दी है।
प्रदर्शन करने वालों में सीताराम पोखरियाल, जयदीप रावत, रणवीर सिंधवाल,नरेश कुमार भट्ट, रश्मि गौड़, नीलम बिष्ट, शीला कोहली, उमा, विनय सजवाण, सुनील भट्ट, राजमोहन गुसांई, प्रमोद, कैलाश गार्गी, अजय भट्ट ,दीपक नेगी, दीपक शर्मा, विकास सेमवाल, पंकज जोशी, विक्रम झिंक्वाण, हर्षवर्धन सिंह रावत, आलोक रौथाण, मित्रानंद मैठाणी, शीशपाल पंवार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल थे।