थराली थाना थराली पुलिस के द्वारा 2 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा ने बताया कि अवैध शराब परिवहन करते समय एक अभियुक्त गोपाल सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी बुडजोला ,तहसील थराली, जिला चमोली 45 वर्ष को 0 2 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली पर मुकदमा अपराध 15 / 2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
वही लगातार शराब तस्करों हौसले के बुलंद होते नजर आ रहे हैं। लगातार पुलिस के द्वारा भी नशे के विरुद्ध समय-समय पर जागरूक अभियान चलाए जाते हैं,लेकिन बावजूद उसके शराब तस्कर मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।
आबकारी विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शराब की दुकानों में 10 से 12 लोग निरंतर काम करते हैं,लेकिन इन लोगों का काम क्या होता है ।यह आबकारी विभाग भी नहीं बता पा रहा है।
आबकारी विभाग के आलाअधिकारी शराब की दुकानों का निरीक्षण करने नहीं जाते हैं, जिससे आये दिन अवैध शराब बिक्री के मामले लगातार देखने को मिलते हैं ।लेकिन आबकारी विभाग कुंभकरणी की नींद से कब जागेगा ।
वही इस पूरे मामले पर आबकारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार से जानने की कोशिश की अवैध शराब परिवहन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।उन्होंने कहा कि शराब केवल अंग्रेजी शराब की दुकानों में ही बेची जाती है परिवहन नहीं की जाती है।अगर अवैध शराब परिवहन हो रही हैतो उसकी जांच की जाएगी।