देहरादून: उत्तराखंड में जब सरकार के ही कर्मचारी सरकार को चूना लगा रहे है तो सरकार का राजस्व कैसे में बढेगा।
पहाड़ो में पट्टी पटवारियों की मिलीभगत से भूमाफिया सरकार को चूना लगा रहे है,जिसके कारण राजस्व को लाखों का स्टाम ड्यूटी में भारी नुकसान हो रहा है।
(uttarakhand news,uttarakhand news live)
ताजा मामला जनपद पौड़ी की सबसे भृष्ट तहसील लैंसडौन का है।लैंसडौन तहसील के ग्राम कलड़ूंगा (धोबीघाट) पट्टी सीला 01 में कोटद्वार निवासी संजय सतीजा ने 0.116 है0 यानी 1660 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी।
(news uttrakhand,dehradun news)
जिसमे पट्टी पटवारी द्धारा उक्त भूमि में दूरी प्रमाण पत्र में 02 आम के पेड़ और 03 चीड़ के पेड़ दर्शा कर कुल 05 पेड़ो की स्टाम ड्यूटी जमा की गई।
(uttarakhand news today,uttarakhand)
जबकि उक्त भूमि में पूरा फल दार बगीचा है।और जसमे 15 से 20 पेड आम के व अमरूद,चीड़ ओर सफेदा के हरे भरे पेड मौजूद है।
जिसका लाखो रुपये स्टाम ड्यूटी चुकानी पड़ेगी।
मगर पट्टी पटवारी की भूमाफियों पर महेरबानी कुछ अलग ही दर्शा रहा है।
(news live today,up uttarakhand news live)
क्या लैंसडौन तहसील में भूमाफिया प्रशासन की जेबों को गर्म करके रहते है। जिसके कारण प्रशासन के अधिकारी सरकार को चूना लगा रहे है।
(uttarakhand latest news,uttarakhand news in hind)
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब तक ऐसे मामलों पर कब तक संज्ञान लेगा,या पट्टी पटवारी ऐसे ही सरकार को चूना लगाते रहेंगे।