देहरादून: ऋषिकेश से जोशीमठ पांडुकेश्वर के लिए निकली एक बस का रास्ते में बैरिंग टूट गया, जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ कहे या भगवान का शुक्र की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ l
दरअसल आज सुबह 5:00 बजे रोडवेज बस ऋषिकेश से जोशीमठ पांडुकेश्वर जाने के लिए निकलीl रास्ते में बस के पहिए का बैरिंग टूट गया, जब बैरिंग टूटा तब बस जिस रास्ते पर थी उसके पास में ही एक बड़ी नदी बह रही थी वह तो भगवान का शुक्र रहा कि बस नदी में नहीं गिरीl
रोडवेज बसों के ऐसे मामले आए दिन आते रहते हैं और इसका एक बड़ा और मुख्य कारण मेंटेनेंस और स्पेयर पार्ट्स का अभाव हैl
हालांकि सरकार में बैठे मंत्री बड़े-बड़े दावे करते है कि हमने परिवहन निगम को घाटे से निकाल लिया और हम परिवहन का आधुनिकरण करने जा रहे हैं लेकिन जरा सोचिए कि आधुनिकरण से पहले जो पुरानी बसे हैं जो आपने रोडवेज में चला रखी हैं उनके लिए मेंटेनेंस और स्पेयर पार्ट्स की सुविधा तो जरा कर दीजिएl
उत्तराखंड में विकास के इतने बुरे हाल हैं कि घटिया से घटिया बसों को भी रोडवेज ने जगह दी हुई है और उन्हें पहाड़ों जैसे दुर्गम क्षेत्र में भेजा जाता हैl आजकल रोडवेज की बस मौत का कुआं बन गई हैl
बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर सरकार और सरकार में बैठे दर्जा धारी कब तक ऐसे लोगों की जान के साथ खेलेंगे
Discussion about this post