पुरोला –
बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में शनिवार को कडी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मतदान शुरू हुआ। एबीवीपी संगठन के उम्मीदवारों ने कुछ छात्रों के परिचय पत्र न बनने के आरोपों के चलते दोपहर बाद 4 बजे मतगणना देरी से शुरू हुई।
मतदान में विधालय के कुल छात्र संख्या 559 के सापेक्ष 471 छात्र-छात्राओं ने अपने मतों का प्रयोग कर मतदान की।मतगणना के बाद देर सांय परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष व सचिव पद पर एवीबीपी का कब्बजा रहा है जबकि एनएसयूआई के उमीदवार नौनिहाल सिंह को हार का सामना करना पड़ा।
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के शिवम नौडियाल ने एनएसयूआई के नौनिहाल सिंह को 169 मतों के भारी अंतर से हराया,शिवम 318 तथा नौनिहाल सिंह को 149 मत मिले वही उपाध्यक्ष पद पर अनुज 294 व देशराज सिंह,वह 148 जबकि सचिव पद पर महिदेव सिंह राणा 307 मुकेश सिंह 143 मत मिले व सह सचिव पद पर रहीश रावत 287 व प्रवेश सिंह 158 मत पडे जबकि विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए धीरेन्द्र रावत 287 व अभिमन चौहान 176 मत पड़े। जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए साक्षी को निर्विरोधचुना गया।
चुनाव अधिकारी डॉ0 यमुना प्रसाद रतूडी ने मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की बाद में विजय छात्रों को प्राचार्य डाॅ एके तिवारी ने पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गई। विजय छात्र नेताओं,समर्थकों के साथ महा विद्यालय से दुकाना रोड,मोरी रोड,मुख्य बाजार में अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला।
चुनाव संपन्न करानें वालों में एसडीएम जितेंद्र कुमार,सीओ एसएस भंडारी,डा0 गणेश रतूडी,डा0 बिसंम्बर जोशी, कृष्ण रतूड़ी,डा0विनय नौटियाल,फातिमा खान,गौर फातिमा,राजेंद्र आर्य,तवसुम जांह,दीपक चौहान,गोपाल कार्की व जगरनाथ थानाध्यक्ष कोमल सिंह रावत व विधालय कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।