रिपोर्ट- कुलदीप राणा ‘आजाद’
पौड़ी। भालू के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया है। पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली के अंतर्गत ग्राम चौमासूगाड में भालू के द्वारा घास लेने गए एक नेपाली मूल के व्यक्ति को घायल कर दिया l जिसके बाद घायल को 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया l
राजस्व उपनिरीक्षकप वेद प्रकाश सिंह पटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रातः 9:15 बजे के लगभग धीरू बडोला उम्र 54 वर्ष पुत्र विजय बडौदा नेपाली मूल का रहने वाला घास लेने चौमासूगाड के जंगलों में गया था जहां भालू के द्वारा हमला कर उसे घायल कर दे गया | जिसे इलाज हेतु 108 की मदद से हंस हॉस्पिटल सतपुली भेजा गया | जहाँ उसका इलाज चल रहा है स्थिति सामान्य है l
Discussion about this post