You might also like
महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाले उत्तराखंड पुलिस महकमे में ही एक महिला अधिकारी सुरक्षित नहीं रही। हाल ही में देहरादून की एक महिला दरोगा ने अपने ही विभाग के एक सिपाही पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाते हुए पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं और उन्होंने अपने अधीनस्थ कांस्टेबल असलम खान पर अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला दरोगा ने पहले इस मामले की शिकायत उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ से की थी। डीजीपी के निर्देश पर देहरादून एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने महिला दरोगा के बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी दिया गया है। हालांकि डीजीपी के निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई की गई, लेकिन इस घटना ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।












Discussion about this post