डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, 31 मार्च तक बढ़ाया गया विशेष अभियान
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री दीपम सेठ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के प्रभारी सहित समस्त SSP/SPs के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इस दौरान अपराधियों और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा की गई और इसे 31 मार्च, 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
गिरफ्तारी और जब्ती के आंकड़े:
✔️ 591 अभियुक्त गिरफ्तार
✔️ 427 अभियोग पंजीकृत
✔️ 24.25 करोड़ रुपये मूल्य के 936.56 किग्रा मादक पदार्थ जब्त
✔️ 26 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
✔️ 15 अपराधियों की 1.74 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त
डीजीपी ने दिए ये सख्त निर्देश:
🔹 वांछित अपराधियों और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
🔹 गैर-जमानती वारंट और कुर्की वारंट की तामील सुनिश्चित की जाए।
🔹 गंभीर आपराधिक घटनाओं में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों की जवाबदेही तय होगी।
🔹 लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए और थाना वार समीक्षा की जाए।
🔹 पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए प्रभावी रात्रि गश्त, पैट्रोलिंग, नाकाबंदी और चेकिंग को सख्ती से लागू किया जाए।
समीक्षा बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारी
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन/अभिसूचना) श्री ए. पी. अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक (अभिसूचना) श्री कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री नीलेश आनंद भरणे समेत कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड पुलिस का यह विशेष अभियान अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने में कारगर साबित हो रहा है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा।