You might also like
उत्तराखंड में रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा: सस्ते गल्ले की दुकान के नाम पर मांगे गए 5 लाख रुपये, ऑडियो वायरल
काशीपुर में खाद्य विभाग के अफसर पर दलजीत सिंह रंधावा ने लगाए गंभीर आरोप, खाद्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश
काशीपुर (उत्तराखंड), जून 2025: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद से एक चौंकाने वाला भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। काशीपुर निवासी दिव्यांग सस्ता गल्ला दुकानदार दलजीत सिंह रंधावा ने खाद्य विभाग के एक कथित वरिष्ठ अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। आरोपों के साथ एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें अधिकारी मिठाई के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड करता सुनाई दे रहा है।
ऑडियो में खुलासा: दीपावली की मिठाई के नाम पर मांगी रिश्वत
इस कथित ऑडियो में दलजीत सिंह रंधावा एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं, जो खुद को खाद्य विभाग का अधिकारी बता रहा है। बातचीत के दौरान वह दीपावली की मिठाई के बहाने 5 लाख रुपये की मांग करता है। दलजीत जब 5 हजार समझते हैं, तो वह स्पष्ट करता है कि “पांच लाख रुपये चाहिए।” यह व्यक्ति सरकारी ड्राइवर के माध्यम से पैसा लेने की बात भी करता है।
दुकान सस्पेंड, फिर बहाल करने के एवज में मांगी रिश्वत
दलजीत सिंह रंधावा का आरोप है कि इस अधिकारी ने पहले उनकी सरकारी सस्ता गल्ला दुकान सस्पेंड करवाई और फिर बहाल करने की एवज में रिश्वत मांगी। उन्होंने ढाई लाख रुपये पहले ही दे दिए, लेकिन जब लगातार और पैसे की डिमांड की गई, तो उन्होंने सबूत इकट्ठा करने के लिए बातचीत की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी।
कुमाऊं में मचा हड़कंप, जांच के आदेश
यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे कुमाऊं मंडल में हड़कंप मच गया है। दलजीत सिंह ने यह शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल, खाद्य विभाग के सचिव और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की जन सुनवाई में दर्ज करवाई है।
प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर विभागीय अधिकारी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दलजीत सिंह रंधावा: दिव्यांग दुकानदार की गुहार
दलजीत सिंह रंधावा काशीपुर के निवासी हैं और दिव्यांग हैं। उनकी सरकारी राशन की दुकान को सस्पेंड किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी की मनमानी और उत्पीड़न के चलते उन्हें बार-बार रिश्वत देनी पड़ी। अंततः उन्होंने ऑडियो सबूत इकट्ठा कर न्याय के लिए आवाज उठाई।













Discussion about this post