देहरादून: चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों के बीच उत्तराखंड शासन ने परिवहन विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 19 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में परिवहन सचिव बृजेश संत द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सबसे अहम बदलाव के तहत देहरादून के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुनील शर्मा को वहां से हटाकर हल्द्वानी भेजा गया है, जबकि उनकी जगह अब संदीप सैनी को देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तबादलों की प्रमुख सूची इस प्रकार है:
-
संदीप सैनी – हल्द्वानी से हटाकर देहरादून (प्रशासन) की जिम्मेदारी दी गई।
-
सुनील शर्मा – देहरादून से हटाकर हल्द्वानी (प्रशासन) में नियुक्त।
-
शैलेश तिवारी – देहरादून (प्रवर्तन) से हटाकर सहायक परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन), मुख्यालय बनाए गए।
-
अनीता चमोला – मुख्यालय से देहरादून (प्रवर्तन) भेजी गईं।
-
नवीन कुमार सिंह – देहरादून (प्रशासन) से रुद्रपुर (प्रवर्तन) स्थानांतरित।
-
रश्मि पंत – हरिद्वार (प्रवर्तन) से ऋषिकेश (प्रवर्तन) भेजी गईं।
-
जितेंद्र बहादुर चंद्र – काशीपुर (प्रवर्तन) से रुड़की (प्रशासन) भेजे गए।
-
पंकज श्रीवास्तव – हरिद्वार (प्रशासन) से देहरादून (प्रवर्तन) में नियुक्त।
-
एल्विन रॉक्सी – रुड़की से कर्णप्रयाग (प्रशासन) में स्थानांतरित।
-
निखिल शर्मा – रुद्रपुर (प्रवर्तन) से हरिद्वार (प्रशासन) भेजे गए।
-
चक्रपाणि मिश्रा – रुद्रपुर से देहरादून (प्रशासन) भेजे गए।
-
विमल पांडे – काशीपुर (प्रशासन) से काशीपुर (प्रवर्तन) में नियुक्त।
-
मोहित कोठारी – ऋषिकेश (प्रवर्तन) से रुद्रपुर (प्रशासन) भेजे गए।
-
पूजा नयाल – मुख्यालय से काशीपुर (प्रशासन) में स्थानांतरित।
-
हरीश रावल – बागेश्वर से रुड़की (इंटरसेप्टर) भेजे गए।
-
शशि दुबे – कोटद्वार से प्रभारी एआरटीओ (प्रवर्तन), कोटद्वार बनाए गए।
-
प्रदीप रौथाण – हरिद्वार से ऋषिकेश भेजे गए।
-
आनंद वर्धन – पौड़ी से हरिद्वार स्थानांतरित।
-
रोमेश अग्रवाल – ऋषिकेश से टिहरी भेजे गए।
चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए किए गए इन तबादलों से व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। इससे यातायात प्रबंधन, प्रवर्तन और प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।