गंगोत्री धाम में स्नान करते समय भागीरथी नदी में बहा यात्री
गंगोत्री धाम में नहाते समय एक मध्य प्रदेश का तीर्थयात्री भागीरथी नदी में बह गया। एसडीआरएफ की टीम यात्री की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कुछ सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा यात्री राम शंकर(37) पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी बीना जंक्शन जिला सागर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। राम शंकर ने पांच वर्ष पहले संन्यास ले लिया था। स्नान घाट पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि वह नहा रहे थे, तभी नदी की तेज में ओझल हो गए।
लोगों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। यात्री की तलाश जारी है।
Discussion about this post