उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दूसरे दिन भी बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन जारी है, पुलिस द्वारा लगातार युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया जा रहा है।
आपको बता दे कि पुलिस द्वारा युवाओं पर लगातार लाठी चार्ज करने पर भी युवाओं ने अपना प्रदर्शन नहीं रोका, सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का राज्य के सभी शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बता दें सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाले उत्तराखंड के सैकड़ों युवा विरोध प्रदर्शन में उतर गए हैं।
आक्रोशित युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर सीबीआई जांच की मांग की।
युवाओं का साफ साफ कहना है कि जब वह एक भर्ती का पेपर देते हैं तो वह लीक हो जाता है, फिर दूसरे की आस में तैयारी करते हैं, तो वह भी लीक हो जाता है। ऐसे में युवाओं के भविष्य का क्या होगा।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि वह पहाड़ के दूरदराज इलाकों से यहां अगर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें पता चलता है कि एक के बाद एक सभी पेपर लीक हो रहे हैं, तो ऐसे में इन सभी मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
लेकिन सरकार चुप बैठी है आखिर सरकार सीबीआई जांच क्यों नहीं कर रही है।
साथ ही युवाओं का कहना है की जब तक सीबीआई जांच नही होती हम यहां से नही उठींगे साथ ही युवाओं का कहना है कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो युवा और भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
Discussion about this post