कृषि एवं ग्राम विकास विभाग में भी आज सारे अटैचमेंट समाप्त करने के आदेश कर दिए गए हैं।
(Uttrakhand latest news in Hindi, latest political news in Hindi, latest update of Uttarakhand in Hindi)
दरअसल, कृषि एवं ग्राम विकास मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister Ganesh Joshi) इस समय विभागीय कार्यप्रणाली को जन अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए फ्रंटफुट पर बेटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अपने विभागों में सभी सम्बद्धीकरण समाप्त कर दिए।
गणेश जोशी(Ganesh Joshi) ने पहले उद्यान विभाग, फिर कृषि विभाग और अब ग्राम विकास विभाग में भी तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों / अधिकारियों के शासन स्तर, आयुक्त स्तर तथा जनपद स्तर से सभी सम्बद्धीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।
(Uttrakhand latest news in Hindi, latest political news in Hindi, latest update of Uttarakhand in Hindi)
कबीना मंत्री गणेश जोशी(cabinet minister Ganesh Joshi) बोले कि राज्य की जनता ने धामी सरकार(Government of Uttarakhand) को सुशासन तथा सरकार जनता के द्वार की फीलिंग के साथ जनादेश दिया है। कार्मिकों को भी देहरादून में रहने की आदत से बाज आना होगा।
उन्होंने आगे बोला कि,मुख्यमंत्री (cm) पहले ही अधिकारियों को बता चुके है कि तहसील स्तर के काम जिला मुख्यालय और जिलों के काम राजधानी तक नहीं आने चाहिए। अगर अधिकारी कर्मचारी देहरादून में ही पड़े रहेंगे तो क्षेत्र में काम कैसे होगा।