डोईवाला में चल रहे अवैध खनन पर डोईवाला प्रशासन ने 1लाख 80 हजार का जुर्माना और 4 डम्फर सीज किए है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य में अवैध खनन एवं खनन के अवैध भंडारण तथा परिवहन पर सभी जिलाधिकारियों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
(Uttrakhand news in Hindi, latest Uttarakhand news, today’s latest Uttarakhand news, Uttarakhand khann news)
जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार (jiladhikari doctor r Rajesh Kumar)ने जनपद में अवैध खनन एवं खनन के अवैध परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तहसील डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत 8 अप्रैल 2022 की रात्रि में राजस्व विभाग( rajasv vibhag of Uttarakhand) एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाते हुए चार वाहनों को अवैध खनन एवं खनन के अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर सीज किया गया है।
साथ ही करीब धनराशि 180000 का अर्थदंड वसूलने के साथ ही वाहन में ले जाई जा रही खनन सामग्री की कीमत का दोगुना जुर्माना लगाया गया।
आपको बता दे कि छापेमारी के दौरान उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा ( up jiladhikari yukta Mishra) के नेतृत्व में टीम ने सहारनपुर ,यूपी से उप खनिज कच्चा माल (रेत) लाते हुए पकड़ा गया।
(Uttrakhand news in Hindi, latest Uttarakhand news, today’s latest Uttarakhand news, Uttarakhand khann news)
इसी प्रकार हिमाचल से आ रहे वाहन की जांच तहसील डोईवाला स्थित चांदमारी रोड पर की गई ,जिसमें स्टोन डस्ट भरा पाया गया । उक्त वाहन हेतु जारी रवाना प्रपत्र में मात्रा 30 टन अंकित है जबकि डोईवाला स्थित धर्म कांटा में वजन कराने पर उक्त वाहन में 54.650 टन मात्रा पाई गई। 16.650 टन अधिक पाए जाने के कारण उक्त वाहन को सीज किया गया है।
इसी प्रकार अन्य वाहन खनन सामग्री निर्धारित रूप के विपरीत परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को सामग्री सहित सीज करते हुए निर्धारित सामग्री का दुगुना अर्थदंड लगाया गया।
उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा,(up jila Adhikari yukta Mishra) थाना प्रभारी डोईवाला चंद्रशेखर, जिला अधिकारी वीरेंद्र कुमार सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्मिक शामिल रहे।
Uttrakhand news in Hindi, latest Uttarakhand news, today’s latest Uttarakhand news, Uttarakhand khann news)
जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार (jiladhikari doctor r Rajesh Kumar) ने बताया कि जनपद अंतर्गत सभी तहसीलों को अवैध खनन , अवैध भंडारण एवं खनन के अवैध परिवहन के विरुद्ध नियमित छापेमारी करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जनपद में अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर सख्ताई से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।