पिछले माह 08 फरवरी 2023 से शुरू हुआ सत्याग्रह आज 30 वें दिन भी एकता विहार धरना स्थल देहरादून में जारी है। इस दौरान लड़ाई को समस्त युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
अनेकों जिलों से युवा मंगल दलों के समर्थन लैटर भी आंदोलन के समर्थन में आ रहे हैं। परन्तु इस दौरान सरकार का तानाशाही रवैया लगातार देखने को मिल रहा है।
इसी बीच बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को एक नोटिस जारी किया जाता है जिसमें कि उनके द्वारा सोशल प्लैटफॉर्म पर कही गई एक बात को लेकर नोटिस जारी किया। जिससे बेरोजगारों और अभिभावकों में आक्रोश बढ़ते हुए दिख रहा है।
धरना दे रहे बेरोजगारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकार के नोटिस से यह ज्ञात होता है कि सरकार हमारे मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। साथ ही अनुच्छेद 19 में वर्णित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सीधा सीधा हनन है।
बेरोजगारों ने आरोप लगाया है कि सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए बेरोजगारों पर अनावश्यक रूप से दबाव बना रही है। जिससे यह ज्ञात होता है कि परीक्षाओं की गड़बड़ियों में सरकार के भीतर के ही काफी लोग मिले हो सकते हैं जिन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की जा रही है।