देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार यानी 14 अक्टूबर को मानसून की विदाई हो गई। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड से मानसून की विदाई की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
(Weather news in Uttarakhand, today’s latest Uttarakhand weather news, latest Uttarakhand weather news in Hindi)
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, अलबर, नागौर के रास्ते हुई है। उत्तराखंड में मानसून सीजन में सामान्य वर्षा हुई है। पौड़ी को छोड़कर सभी जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।मानूसन ने दी थी 29 जून को दस्तक
(Weather news in Uttarakhand, today’s latest Uttarakhand weather news, latest Uttarakhand weather news in Hindi)
एक सितंबर से 11 अक्टूबर 2022 तक प्रदेशभर में सामान्य से डेढ़ गुना अधिक वर्षा हुई। उत्तराखंड में इस बार मानूसन ने 29 जून को दस्तक दी थी, जो कि सामान्य से एक सप्ताह देरी से रहा। इसके बाद जुलाई महीने में वर्षा का क्रम बेहद सुस्त रहा।एक सप्ताह देरी से विदा हुआ मानूसन
(Weather news in Uttarakhand, today’s latest Uttarakhand weather news, latest Uttarakhand weather news in Hindi)
जुलाई महीने में सामान्य से 40 फीसद कम वर्षा दर्ज की गई। अगस्त के दूसरे पखवाड़े से मानसून ने रफ्तार पकड़ी और पूरे माह सामान्य वर्षा हुई। इस बार मानूसन एक सप्ताह देरी से विदा हुआ। सामान्यतौर पर मानसून अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में विदा हो जाता है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने मानसून की उत्तराखंड से विदाई की पुष्टि करते हुए बताया कि 18 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।