देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में आगामी 12 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
(Weather news in Uttarakhand ,latest weather news in Hindi ,news of weather in Uttarakhand, today’s latest weather news)
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार को राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों और गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तीव्र बौछार की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
(Weather news in Uttarakhand ,latest weather news in Hindi ,news of weather in Uttarakhand, today’s latest weather news)
वहीं भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज सुबह 6:00 बजे जारी तीन घंटे के तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक टिहरी ,रुद्रप्रयाग, चमोली ,पौड़ी ,उधम सिंह नगर ,नैनीताल, चंपावत ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर जनपदों में गरज चमक के साथ अगले 3 घंटे तेज बारिश की संभावना है।
पिथौरागढ़ जिले के सीमांत धारचूला अंतर्गत व्यास घाटी के गांवों में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है।
(Weather news in Uttarakhand ,latest weather news in Hindi ,news of weather in Uttarakhand, today’s latest weather news)
गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग में छियालेख से लेकर लिपुलेख तक जमकर बर्फबारी हो रही है। गुंजी, नपलच्यु, नाबी, रोंगकोंग, कुटी गांवों में भी बर्फबारी जारी है । आदि कैलाश मार्ग भी बर्फ से आच्छादित हो चुका है। इससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रालम में भी भारी हिमपात हो रहा है। मध्य हिमालयी छिपलाकेदार में बर्फबारी जारी है।