उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान बढ़ना शुरू हो गया है, लेकिन उत्तराखंड में अब भी ओलावृष्टि के आसार हैं। ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों पर कम नजर आ रहा है। हालांकि मई की तपती गर्मी से अभी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है
देहरादून मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में नौ मई तक बारिश का अलर्ट है. आईएमडी के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 7 मई यानी कल उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है।
तापमान की बात करें तो इन इलाकों में अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान 11 से 13 और अधिकतम तापमान 27 से 32 के बीच रह सकता है। हालांकि रुद्रप्रयाग में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। आपको बता दें कि 7 मई से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने लगेगा और 9 मई तक यह पूरी तरह से हट जाएगा।
केदारनाथ मौसम की स्थिति
उत्तराखंड के खराब मौसम का असर केदारनाथ यात्रा पर भी पड़ता दिख रहा है। इसके लिए पांच मई तक नए पंजीयन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि अब मौसम में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अब भी बारिश के आसार हैं। आने वाले सप्ताह में भी केदारनाथ में बारिश के आसार हैं।
केदारनाथ का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार केदारनाथ में 11 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान -11 से -13 के बीच और अधिकतम तापमान -2 से 1 के बीच रह सकता है।