उत्तराखंड में 2 दिन (मंगलवार और बुधवार) को ऊंचाई वाले इलाकों में बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया l मौसम विभाग ने कहा झुके दार हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है और झोंकेदार हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती हैं। जबकि, मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं।
बदलते मौसम को लेकर हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते दून में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई हैं l सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.1 व न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में तेज गर्जना, बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका जताई हैं।
Discussion about this post