राजस्थान में मानसून से पहले एक बार फिर से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 3 जून को 26 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
इसमें जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, करौरी, धौलपुर, राजसमंद, टोंक, सीकर, सिरोही और सवाई माधोपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों में दो से तीन घंटे में बारिश की शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर की गति से आंधी चलेगी।
5 जून से फिर पश्चिमी विक्षोभ
एक जून के पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी प्रदेश में जारी है कि इसी बीच पाकिस्तान में एक और पश्चिमी विक्षोभ का परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है। यह पश्चिमी विक्षोभ 5 जून को प्रवेश कर रहा है। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 7 जून तक रहेगा। इसके पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान भी नियंत्रण में रहेगा।
भारतीय मौसम विभाग एक से दो दिनों में मानूसन की स्थिति की जानकारी देगा। दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 24 घंटे में केरल पहुंचना है लेकिन इसी संभावना बेहद कम दिखाई दे रही है। मौसम वैज्ञानिक मानसून पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन अभी यह अरब सागर में केरल के तट से काफी दूर है। अमूमन एक जून को केरल तट पर मानसून दस्तक दे देता है लेकिन इस बार 4 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है। दक्षिण पश्चिमी मानसून अभी दक्षिण अरब सागर, मालदीव, लक्षद्वीप, कोमोरिन, बंगाल की खाड़ी में दक्षिण सहित पूर्वी मध्य इलाकों तक आगे जा पहुंचा है।