ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान हर जगह को प्रभावित किया है।
कई जगह लगातार हो रही बारिश से सड़के बंद है जगह-जगह जल भराव की स्थिति है,वैसे बात करी जाए तो जल भराव का कारण मानसून की बारिश है,लेकिन ऊधम सिंह नगर किच्छा के देवरिया क्षेत्र वार्ड नंबर 01 में एक परिवार के घर पर बीती रात जबरदस्त पानी भर गया,परिवार के बेडरूम से लेकर किचन और जानवरों के गोठ सब तालाब बन चुके खेत में लगे धान डूब गए,यहां जल भराव का कारण मानसून की बारिश नहीं बल्कि जनपद के जिम्मेदार अधिकारी हैं।
ऊधम सिंह नगर जनपद किच्छा के इस क्षेत्र के वह अधिकारी जो लापरवाह है,मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भी उनके वार्ड की नालियां बंद पड़ी है वहां घास उगने के कारण,सिर्फ इतना ही नहीं आपको एक ऐसी घटना बता रहे हैं जिससे पता चलेगा कि जनपद ऊधम सिंह नगर किच्छा के अधिकारी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के प्रति कितने जिम्मेदार हैं।
किच्छा के देवरिया वार्ड 1 में घनश्याम पांडे उनके चचेरे भाई संतोष पांडे,किशन पांडे माताजी धर्मपत्नियों बच्चों सहित रहते हैं और खेती करते हैं,इनके द्वारा खेत और घर में जलभराव की समस्या को लेकर इस वर्ष नहीं पिछले वर्ष नहीं बल्कि आज से नौ वर्ष पूर्व 26 जुलाई 2015 में पहली बार प्रशासन को पत्र दिया गया ,और उसके बाद लगातार देते आए लेकिन जनपद का गैर जिम्मेदार प्रशासन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं कर पाया।
पिछले तीन दिन से लगातार बरस रही बारिश से कल रात उनके घर में पानी भर गया कमरों से किचन सभी जगह तालाब बन गए,खेत में लगे धान पूरी तरह डूब गए।
प्रशासन को पहले से वार्ड की नालियों नहरों की स्थिति को देखना था क्योंकि जिले में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया हुआ था पहाड़ों पर भी लगातार बारिश से सभी नदियां उफान पर हैं,लेकिन घर में पानी के बीच रह रहें लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं,न ही वार्डो की नालियों और खेती से जुड़ी नहरों को।
अब प्रशासन इस समय के तैयार नहीं था इस वार्ड में जाकर आसानी से समझा जा सकता हैं लेकिन आम जनता के प्रति प्रशासन कभी भी गंभीर नहीं होता ये इस घटना और 9 वर्षों से लिखे जा रहें प्रार्थना पत्रों को देखकर समझा जा सकता हैं,पूरा तंत्र एक परिवार की जलभराव की समस्या का समाधान नहीं कर सका हैं ये चिंताजनक हैं साथ ही अधिकारियों पर प्रश्न चिन्ह भी।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post