उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश व ओलावृष्टि के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले चार दिन मौसम सुहाना रहेगा। पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ अब मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है। आगामी 6 जून तक मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि पर्वतीय जनपदों बारिश के साथ ही मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में बढोतरी होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 5 और 6 जून को राज्य के उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।