उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आठ मई तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें पहाड़ के पांच जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और बागेश्वर में गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। उधर, सात मई को प्रदेशभर में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। बारिश रुकने के बाद प्रदेश का तापमान बढ़ा हैं। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 28.6, पंतनगर में सामान्य से छह डिग्री कम 30, नई टिहरी में सात डिग्री कम 19.3 डिग्री दर्ज किया गया।