You might also like
देहरादून: मा. मुख्यमंत्री की प्रेरणा से देहरादूनवासियों को जल्द ही राज्य की पहली महिला स्वयं सहायता समूह संचालित ऑटोमेटेड पार्किंग की सौगात मिलने जा रही है। जिला प्रशासन के सहयोग से परेड ग्राउंड में तैयार की जा रही इस अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा में निःशुल्क लक्ज़री ईवी शटल सेवा, सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर, एवं आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
हर 5 मिनट में चलेगी मुफ्त ईवी शटल
इस पार्किंग से हर 5 मिनट में मुफ्त ईवी शटल सेवा द्वारा यात्रियों को सुभाष रोड, घंटाघर, एस्लेहॉल, राजपुर रोड और सचिवालय रोड तक पहुंचाया जाएगा। इन इलाकों को वाहन-घेरा मुक्त बनाए जाने की योजना है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में राहत मिलेगी।
व्यापारिक संगठनों और टैक्सी एसोसिएशन का भी मिलेगा सहयोग
पार्किंग व्यवस्था को सफल बनाने हेतु जिला प्रशासन व्यापारिक संगठनों, टैक्सी एसोसिएशन और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर समन्वय स्थापित कर रहा है। डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट, आरटीओ और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन संगठनों के साथ बैठक कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करें।
महिलाओं को मिलेगा आत्मनिर्भरता का नया अवसर
इस अभिनव पहल के तहत, महिला स्वयं सहायता समूहों को ऑटोमेटेड पार्किंग के संचालन की जिम्मेदारी दी जा रही है। इससे न केवल महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा, बल्कि शहरवासियों को भी सुव्यवस्थित और सुरक्षित पार्किंग सुविधा मिलेगी।
प्रारंभिक चरण में परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन क्षेत्र में महिला समूहों द्वारा पार्किंग का संचालन किया जाएगा।
जहां-तहां वाहन खड़े करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम सविन बंसल ने निर्देश दिए कि शहर के व्यस्त इलाकों—घंटाघर, पल्टन बाजार, एस्लेहॉल आदि में अव्यवस्थित तरीके से सवारी उतारने-चढ़ाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की जाए। इसी के तहत आशारोड़ी ब्लैक स्पॉट और आईएसबीटी क्षेत्र में साइनबोर्ड लगाने के कार्य को मौके पर ही स्वीकृति दी गई।
शहर में यातायात सुधार पर विस्तृत चर्चा
कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित इस बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट, ऑटोमेटेड पार्किंग की कार्य योजना, आईएसबीटी प्लान, ब्लैक स्पॉट सुधार जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह
-
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह
-
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह
-
उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि
-
परिवहन अधिकारी संदीप सैनी
-
एआरटीओ पंकज
-
ईई आरडब्ल्यूडी विनीत कुरिल
-
पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात जगदीश पंत
Discussion about this post