खानपुर विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक उमेश कुमार जनहित के मुद्दों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले राजनीतिक क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। उमेश कुमार ने उत्तराखंड को एक नई क्षेत्रीय पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है।
उत्तराखण्ड में एक और नए सशख़्त क्षेत्रीय दल का आगाज होने जा रहा है। विधायक उमेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में जानकारी देते हुए लिखा कि उत्तराखंड में एक नई क्षेत्रीय पार्टी का आगाज करने जा रहे हैं। जिसमें उत्तराखण्ड के सभी 13 जिलों के राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े युवा, महिलाएं व अन्य लोग जुड़ रहे हैं।
विधायक उमेश कुमार अपनी नई क्षेत्रीय पार्टी की घोषणा आगामी 9 अप्रैल को अपराह्न 4 बजे लार्ड वेंटेश्वर वेडिंग पॉइंट सुभाष रोड, देहरादून में करेंगे।
Discussion about this post