आज दिनांक 17.07.2023 को गोहरी रेंज, राजाजी टाईगर रिजर्व के वन विश्राम भवन कुनांऊ परिसर में स्थित गंगा वाटिका में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रेनू बिष्ट, यमकेश्वर, पौडी गढवाल के प्रतिनिधित्व में राजाजी टाईगर रिजर्व एवं जिला प्रशासन के समन्वय में हरेला पर्व कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय प्रतिनिधि व ग्रामीणों, पार्क प्रशासन एवं जिला प्रशासन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधित्व में विभिन्न प्रजाति पौधों का रोपण किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम कुनांऊ, गंगा भोगपूर तल्ला व मल्ला, धमान्द विदासनी, स्वर्गाश्रम जॉक, रत्तापानी घट्टूघाट के ग्रामीणों को भी विभिन्न प्रजाति के पौधे वितरण किये गये कार्यक्रम में श्रीमती रेनू बिष्ट, विधायक, यमकेश्वर श्रीमती माधुरी बढवाल पदमश्री डा० आशीष चौहान, जिलाधिकारी, पौडी गढवाल, श्रीमती कहकशां नशीम, उप निदेशक, राजाजी टाईगर रिजर्व, श्री आकाश जोशी, उपजिलाधिकारी, श्रीमती श्वेता चौबे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौडी गढवाल, श्री मदन सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी, श्री प्रमोद ध्यानी, उप वन क्षेत्राधिकारी, ईको टूरिज्म, राजाजी टाईगर रिजर्व श्री रमेश दत्त कोठियाल, उपराजिक, मोहरी रेंज एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Discussion about this post